हर्षद और प्रणाली ने ये रिश्ता के मेकर को किया परेशान?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

राजन शाही ने सिद्धार्थ कानन को अपना एक इंटरव्यू दिया था

Image Source: social media

जिसमें उन्होंने हर्षद और प्रणाली को लेकर कुछ खुलासे किए थे

Image Source: imdb

उन्होंने कहा हर्षद क्रिएटिविटी को लेकर बहुत परेशान करते थे

Image Source: rajan.shahi.543

उन्होंने कहा- हर्षद को टॉप के सीरियल में काम करना है और उस समय सीरियल की टीआरपी अच्छी नहीं जा रही थी

Image Source: rajan.shahi.543

लेकिन अब सीरियल में समृद्धि और रोहित की जोड़ी के साथ अपना स्थान पहले नंबर पर बना लिया है

Image Source: imdb

राजन शाही ने कहा - हर्षद बहुत ही इंटेंस एक्टर है और ये उनका टैलेंट है

Image Source: rajan.shahi.543

उन्होंने कहा वो अपने किरदार की गहराइयों को समझते है

Image Source: rajan.shahi.543

राजन ने कहा हर्षद सेट पर पूरी टीम के लिए खाना मांगते थे

Image Source: rajan.shahi.543

राजन शाही ने बताया बिदाई के बाद हर्षद काफी वक्त से मेरे साथ काम करना चाहता थे

Image Source: rajan.shahi.543

राजन शाही ने कहा प्रणाली के साथ भी उन्हें काम करके बहुत मजा आया था

Image Source: rajan.shahi.543