सिलेब्रिटी मास्टरशेफ से बाहर हुईं ये कंटेस्टेंट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ayesha.jhulka

सोनी टीवी का पॉपुलर कुकिंग शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है

Image Source: mr_faizu_07

इसमें टीवी के मशहूर सितारे खाना बनाते नजर आते हैं

Image Source: ms.dipika

लेकिन अब इस शो से एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गई हैं

Image Source: ayesha.jhulka

आपको बता दें वो 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस कोई और नहीं,बल्कि आयशा जुल्का हैं

Image Source: ayesha.jhulka

वो इस शो में वाइल्ड कंटेंस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं,लेकिन 10 दिनों बाद ही एक्ट्रेस का सफर इस शो से खत्म हो गया है

Image Source: ayesha.jhulka

जिसके पीछे का कारण उनका बनाया हुआ अधपका चिकन था

Image Source: ayesha.jhulka

दरसल उनको एक ब्लैक एप्रन चैलेंज मिला हुआ था,जिसमें दीपिका कक्कड़,आयशा और फैजू भी शामिल थे

Image Source: ayesha.jhulka

चैलेंज में आयशा को चिकन,दीपिका को मछली और फैजू को मटन पकाना था

Image Source: ayesha.jhulka

जिसमें से जज दीपिका की मछली डिश से प्रभावित हुए

Image Source: ms.dipika

हालांकि वहीं दूसरी तरफ आयशा कि डिश में जज को कच्चापन महसूस हुआ

Image Source: ayesha.jhulka

जिसके चलते जज को फैजू और आयशा में से एक को बाहर करना था, अंत में फिर 52 साल की एक्ट्रेस आयशा जुल्का शो से एलिमिनेट हो गईं

Image Source: ayesha.jhulka