चैंपियंस ट्रॉफी: भारत से हारने पर पाकिस्तानी स्टार्स ने उठाए सवाल

Image Source: @official_mayaali

बीती रात 23 फरवरी को ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान टीम से था

Image Source: @hardikpandya93

इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर की नज़रें टिकी होती हैं

Image Source: @hardikpandya93

बता दें कि इस महामुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर भारत ने शानदार जीत हासिल की है

Image Source: @hardikpandya93

इंडिया की शानदार जीत के बाद भारत में जश्न का माहौल था और पाकिस्तान में मानो मातम सा छा गया

Image Source: @asadsidofficial

पाकिस्तान की हार के बाद वहां की अवाम और फिल्मी स्टार्स के दिल टूट कर चकनाचूर हो गए

Image Source: @asadsidofficial

पाकिस्तानी एक्टर असद सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए विराट कोहली की खूब तारीफ की

Image Source: @asadsidofficial

असद बोले- फिर लगाना दिल फिर तुड़वाना दिल हमेशा की तरह हम भी पागल ही है, वैसे न जीत की कोई स्ट्रैटजी न जीतने का एटीट्यूड

Image Source: @asadsidofficial

एक्ट्रेस माया अली ने भी स्टोरी शेयर करते हुए विराट कोहली की खूब सराहना की है और उन्हें किंग बताया

Image Source: @official_mayaali

एक्टर उसामा खान ने पोस्ट करते हुए लिखा माना कि हार जीत खेल का हिस्सा है मगर खेलो तो सही

Image Source: @usama.khan11

पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी का रेस्टोरेंट में बैठकर मैच देखने का वीडियो वायरल हो रहा है

Image Source: @virat.kohli

वीडियो में उन्होंने कहा- 100 रन बना दिए यार उसने

Image Source: @sbsabpnews