महाभारत की द्रोपदी के लिए रूपा गांगुली नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-iamjuhichawla/_celebs.editz

दूरदर्शन पर रामायण को पीछे छोड़ते हुए महाभारत ने जगह बना ली थी

Image Source: IMDb

इस सीरियल को इतना पसंद किया था जिसका जादू लोगों के दिलों में छा गया था

Image Source: IMDb

बीआर चोपड़ा की महाभारत के किरदारों को लोग असली रूप मानने लगे थे

Image Source: IMDb

हाल ही में बीआर चोपड़ा के बेटे की बहु ने एक हैरान कर देने वाली बात कही है

Image Source: insta-pinkvilla

रेनू चोपड़ा ने पिंकविला से बात करते हुए कहा द्रोपदी के रोल के लिए जूही चावला पहली पसंद थी

Image Source: Insta-renurchopra

जूही महाभारत में रूपा से पहले ये किरदार करने वाली थी

Image Source: insta-iamjuhichawla

लेकिन इस दौरान जूही को फिल्म कयामत से कयामत तक के लिए ऑफर आ गया था

Image Source: insta-iamjuhichawla

आगे कहा जूही ने हमसे वादा किया था कि इस दौरान किसी और प्रोजेक्ट को नहीं करेंगी

Image Source: insta-iamjuhichawla

बता दें महाभारत को तैयार करने में ढाई साल से ज्यादा का टाइम लगा था

Image Source: IMDb