अनुपमा को मात देकर ये स्टार बना नंबर 1, चेक करें टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rupaliganguly/Instagram

टीवी की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट सामने आ गई है

Image Source: gauravkhannaofficial

टीवी शो CID में एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले करने वाले शिवाजी साटम इस हफ्ते पहले नंबर पर हैं

Image Source: madhurawelankarsatam

वहीं दूसरे नंबर पर ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली हैं

Image Source: rupaliganguly

वहीं तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि ‘अभिरा’ यानी समृद्धि शुक्ला है

Image Source: Samridhishukla

चौथे नंबर पर समृद्धि के को-एक्टर रोहित पुरोहित हैं

Image Source: rohitpurohit08

पांचवें नंबर पर CID 2 में एसीपी का किरदार निभाने जा रहे पार्थ समथान हैं

Image Source: the_parthsamthaan

वहीं छठे नंबर पर ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी कुकिंग का जलवा बिखेरने वाले गौरव खन्ना हैं

Image Source: gauravkhannaofficial

सातवें नंबर पर ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘प्रार्थना’ यानी प्रणाली राठौड़ हैं

Image Source: pranalirathodofficial

आठवें नंबर पर ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश हैं

Image Source: tejasswiprakash

वहीं नौवें नंबर पर ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आने वाली रुबीना दिलैक हैं

Image Source: rubinadilaik

दसवें नंबर पर ‘सीआईडी’ के सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव हैं

Image Source: IMDb