खतरों के खिलाड़ी 15 में शामिल होंगे ये सेलेब्स? लिस्ट आई सामने!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Abp news

रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के साथ एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं

Image Source: youtube-teamviralfamily

27 जुलाई से आप हर रात इस शो को 9 बजे कलर्स टीवी पर देख पाएंगे

Image Source: youtube-jiocinema

अब इस शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है

Image Source: IMDb

टेली चक्कर के अनुसार ईशा मालवीय का नाम शो के लिए फाइनल हो चुका है

Image Source: IMDb

इनके अलावा टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा भी इसका हिस्सा होंगे

Image Source: IMDb

वहीं लिस्ट में मुनव्वर फारूखी और एल्विश यादव का नाम भी शामिल है

Image Source: IMDb

ओरी ओरहान भी शो में नजर आने वाले हैं

Image Source: IMDb

बिग बॉस फेम चुम दारांग भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं

Image Source: IMDb

वहीं शो में करण कुंद्रा और गुल्की जोशी भी धमाल मचाने को तैयार हैं

Image Source: IMDb

इनके अलावा कृषाल आहूजा और बसीर अली के नाम फाइनल बताए जा रहे हैं

Image Source: IMDb