अनुपमा में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा? ख्याति का होगा बुरा हाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: daily_precap

टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अब ख्याति के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

Image Source: starplus_serial/Instagram

सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें कई ट्विस्ट दिखे

Image Source: starplus_serial/Instagram

जहां अनुपमा और राही ख्याति से एक मंदिर में मिलेंगी और उसे समझाएंगी कि उन्हें थोड़ी हिम्मत करनी होगी

Image Source: starplus_serial/Instagram

अनुपमा और राही ख्याति से बोलती है कि ये सारा सच अपने परिवार वालों को बताना होगा

Image Source: starplus_serial/Instagram

लेकिन इससे पहले कि ख्याति कोठारी जाकर अपने परिवार को सारा सच बताएं

Image Source: starplus_serial/Instagram

आर्यन खुद ही उनके आपसी रिश्तों में आग लगाने पहुंच जाएगा

Image Source: starplus_serial/Instagram

आर्यन जाकर पहले तो प्रेम को अपनी तरफ करेगा और फिर वसुंधरा कोठारी को भी इमोशनली अपनी साइड करेगा

Image Source: starplus_serial/Instagram

वहीं बेटे के प्यार में अंधा होकर पराग कोठारी अपनी पत्नी की बात तक सुनने को राजी नहीं होगा

Image Source: starplus_serial/Instagram

इधर ख्याति पहले से ही घबराई रहेगी इस वजह से वो अपनी बात ठीक से नहीं रख पाएगी

Image Source: starplus_serial/Instagram

अब देखना ये होगा कि यह बाजी जीतने में अनुपमा और राही कैसे ख्याति की मदद करेंगे

Image Source: starplus_serial/Instagram