साड़ी में भी दिखना है ग्लैमरस तो लें मौनी रॉय से टिप्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mouniroy/instagram

मौनी रॉय की एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैशन सेंस को भी लोग खूब पसंद करते हैं

Image Source: mouniroy/instagram

खास कर मौनी रॉय की साड़ी लुक को काफी पसंद किया जाता है

Image Source: mouniroy/instagram

जैसे कि इस फोटो में मौनी रॉय ने गोल्ड मेटेलिक साड़ी पहनी हुई है, इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया है

Image Source: mouniroy/instagram

गोल्डन कांजीवरम साड़ी के साथ सोने की टेम्पल जूलरी में मौनी का खूबसूरत लुक आप भी कॉपी कर सकती है

Image Source: mouniroy/instagram

इस फोटो में उन्होंने गोल्डन स्ट्रिप वाली साड़ी पहनी है फुल स्लीव्स के साथ, वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बेल्ट स्टाइल किया है

Image Source: mouniroy/instagram

दूसरे फोटो में उन्होंने ने डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई हैं, वन स्ट्रिप वाली ब्लाउज के साथ

Image Source: mouniroy/instagram

इस तस्वीर में मौनी रॉय ने गोल्ड ऑम्ब्रे साड़ी और मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है

Image Source: mouniroy/instagram

अगर आपको हैवी साड़ी कैरी करना है तो मौनी रॉय का ये हैवी ब्राऊन सीक्विन्ड साड़ी पहन सकती हैं

Image Source: mouniroy/instagram

वहीं ट्यूब ब्लाउज के साथ सिल्वर सीक्विन्ड साड़ी पहन आप भी मौनी रॉय की तरह बोल्ड लुक क्रिएट कर सकती है

Image Source: mouniroy/instagram

मौनी रॉय का ये ब्लैक ऑर्गेंज़ा साड़ी लुक भी बेहद खूबसूरत लग सकता है

Image Source: mouniroy/instagram