श्वेता तिवारी के एक्स पति ने कही थी ये गंदी-गंदी बातें!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhinav.kohli024

श्वेता तिवारी अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं

Image Source: shweta.tiwari

एक समय था जब श्वेता तिवारी के पति उन पर बार-बार आरोप लगा रहे थे

Image Source: abhinav.kohli024

श्वेता तिवारी के दूसरे तलाक के दौरान अभिनव कोहली ने दावा किया था कि एक्ट्रेस ने उनके साथ मार पीट की थी

Image Source: abhinav.kohli024

दरसल तलाक के समय श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे

Image Source: shweta.tiwari

जिसके बाद अभिनव कोहली ने खुलासा किया, मैंने श्वेता को एक चांटा मारा था लेकिन मैंने कभी मारपीट नहीं की

Image Source: abhinav.kohli024

उन्होंने आगे कहा , उल्टा श्वेता तिवारी ही मुझे डंडे से मारती थीं

Image Source: shweta.tiwari

उन्होंने कहा कि, श्वेता तिवारी जैसी औरतें कभी किसी की सगी नहीं हो सकती हैं

Image Source: shweta.tiwari

अभिनव ने कहा, 2017 में हम दोनों की लड़ाई के बाद श्वेता अपने बच्चों को लेकर घर से चली गईं थीं

Image Source: shweta.tiwari

उन्होंने खुलासा किया कि पलक की वजह से हम दोनों का रिश्ता तबाह हुआ है

Image Source: palaktiwarii

अभिनव ने कहा कि मुझपर गलत आरोप लगाए गए हैं, मैं कभी किसी औरत पर हाथ नहीं उठा सकता

Image Source: abhinav.kohli024