तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेनिफर मिस्त्री का केस काफी सुर्खियों में है

इसी विवाद को लेकर शो की एक और एक्ट्रेस से बात की गई

कुछ साल पहले शो में गुलाबो का रोल कर चुकी एक्ट्रेस सिंपल कौल से इसपर सवाल हुआ

अभिनेत्री से पूछा गया था कि क्या उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था

इस सवाल पर वह बोलीं कि शो में उन्होंने ऐसा कुछ फेस नहीं किया

एक्ट्रेस ने खुद को स्ट्रॉन्ग बताते हुए कहा कि उनके साथ सेट पर सबका बिहेवियर अच्छा था

हालांकि वह बोलीं कि शो के किसी भी पर्सन से वह अब टच में नहीं हैं

सिंपल ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के किसी केस का सामना नहीं किया

अभिनेत्री ने तारक मेहता में एक कश्मीरी लड़की का रोल किया था

इस रोल को बखूबी निभाने का एक कारण यह भी था कि वह खुद कश्मीर से हैं