एपिसोड की शुरुआत में रूही अभिरा संग क्रिश को सपोर्ट करने आएगी

जहां अचानक से संजय आ जाएगा और क्रिश को डांटेगा

डांटते हुए उसे थप्पड़ मार देगा और क्रिश गिर जाएगा

जहां उसकी टांग टूट जाएगी और वो डिप्रेस हो जाएगा

घर में जाकर अभिरा सबको संजय का सच बता देगी

और चारु काजल को क्रिश के सपने को सपोर्ट करने को बोलेगी

बाद में रूही-अभिरा एक दूसरे से माफी मांगेंगे

और रूही रात को अरमान के लिए खाना ले जाएगी

प्रोमो में दिखाया गया है कि कावेरी ने अरमान से बदला लिया है

अरमान की जगह नए विंग का लीगल हेड कावेरी संजय को बना देगी