एपिसोड की शुरुआत में वनराज-तोषु अनुपमा पर गुस्सा बसाएंगे

जहां अनुपमा भी दोनों का मुंह बंद करा के चली जाएगी

बाद में बापूजी भी वनराज और तोषु को तगड़ी झाड़ लगाएंगे

और डिंपी-टीटू की शादी के लिए भी हामी भर देंगे

श्रुति अनुज को उसके पेरेंट्स की बनवाई गई चेन दिखाएगी

बाद में अनुपमा बापूजी को कम्पटीशन के बारे में बताएगी

जहां बापूजी उसको उसमे पार्ट लेने को कहेंगे और हौसला बढ़ाएंगे

और तो और अनुपमा-बापूजी साथ बैठ कर फॉर्म भी भरेंगे

किंजल तोषु को गुंडों का पैसा लौटाने की अब एक आखिरी धमकी दे देगी

और कहेगी कि अगर उसने ऐसा न किया तो वो परी संग इंडिया चली जाएगी