दिया और बाती फेम पूजा सिंह ने एक्टर करण शर्मा से शादी कर ली है

दोनों ने मुंबई में दोस्तों और परिवार के बीच 30 मार्च को सात फेरे लिए

इस दौरान कपल की शादी की वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रही हैं

दोनों ने शादी और प्री वेडिंग की रस्में हिंदू रिति-रिवाज से की हैं

शादी में एक्ट्रेस हेवी लाल जोड़े के साथ खूबसूरत ज्वैलरी पहने काफी रॉयल लग रही हैं

वहीं व्हाइट शेरवानी पर मरून स्टॉल-पगड़ी पेयर करके करण भी काफी डैशिंग लगे

वरमाला के बाद एक्टर ने अपनी दुल्हनिया पर खूब सारा प्यार लुटाया

इस दौरान करण पूजा को गाल पर किस देते भी नजर आए

बता दें कि पूजा-करण दोनों की ही ये दूसरी शादी है

न्यूलीवेड कपल को फैंस भी खूब सारी बधाईयां दे रहे हैं