एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनका वो प्रैंक उल्टा उन्हीं पर भारी पड़ गया था

एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बेटी आशी के साथ किए गए एक प्रैंक को शेयर किया

शुभांगी अत्रे ने कहा मेरी बेटी आशी अक्सर अपना फोन खो देती है जब वह बेचैन होकर फोन ढूंढ रही थी

मैंने चुपचाप उसका फोन निकाला और दरवाजे पर लटकी उसकी जैकेट की जेब में डाल दिया

शुभांगी ने आगे कहा दो घंटे तक उसने पूरे घर में फोन को ढूंढा

मैं उसे ज्यादा परेशान नहीं देख सकी उससे कहा क्या तुमने अपनी जैकेट की जेब में चेक किया

इस बीच उसने कहा कि अगर मुझे फोन नहीं मिला तो हम शाम को नया फोन खरीद लेंगे

एक्ट्रेस ने आगे बताया ये सुनकर मैंने तुरंत उसके जैकेट से फोन निकाला और उसे दे दिया

मुझे एहसास हुआ कि प्रैंक उसके साथ नहीं बल्कि मेरे साथ हुआ