ऑडियंस में फेवरेट शो की लिस्ट में शुमार है बिग बॉस

वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने भी ऑडियंस के दिल ने स्पेशल जगह बनाई है

असित मोदी के शो में राज अनादकट दूसरे टप्पू की भूमिका में नजर आए थे

भले एक्टर ने इस शो को डेढ़ साल पहले गुडबाय कर दिया

लेकिन राज आज भी लाइमलाइट में बने रहते हैं

अभिनेता ब्लॉग्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं

एक्टर ने अपने ब्लॉग में खुलासा किया कि उन्हें 2 बार बिग बॉस का ऑफर आया

यह ऑफर उन्हें 2022 और 2023 में मिला

हालांकि किन्हीं कारणों के वजह से वह शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे

राज अनादकट का कहना है अगर फिर मौका मिला तो शो का हिस्सा जरूर बनेंगे