दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं

हाल ही में दीपिका के घर फराह खान इफ्तार पार्टी के लिए पहुंची थीं

दीपिका के घर फराह असली मुसलमान खाना खाने पहुंची थीं

वहीं दीपिका और उनकी फैमिली के लिए फराह रोस्ट चिकन बनाकर ले गई थीं

दीपिका ने फराह का वार्म वेलकम किया और उन्हें लजीज खाना खिलाया

उसके बाद डिनर में दीपिका की सास ने मटन बनाकर फराह को खिलाया

जाने से पहले फराह ने दीपिका, शोएब और सबा के संग मजेदार गेम खेला

दीपिका से फराह ने पूछा- सास बहू में कभी झगड़ा हुआ है

इस पर दीपिका के पति शोएब ने कहा- नहीं झगड़ा नहीं हुआ कभी, फिर फराह ने कहा-बहुत बोरिंग फैमिली है ये

हालांकि दीपिका ने कहा कि शुरुआत में लाइफस्टाइल डिफरेंस था