ये रिश्ता में आजकल गणगौर की सेलिब्रेशन चल रही है

और जल्द ही अभीरा अरमान से अपने दिल की बात भी कहने वाली है

इसी बीच अरमान, अभीरा और रूही ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है

फोटो में तीनो साथ पोज करते नजर आ रहे हैं

शो के अरमान-अभीरा यानि रोहित-समृद्धि ने भी साथ फोटो खिंचवाई

दुल्हन की तरह सजीं रूही और अभीरा काफी खूबसूरत लग रही हैं

वहीं फोटोज में अरमान भी सनग्लासेस लगाए काफी कूल लग रहे हैं

फोटोज में अरमान-अभीरा की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई

और फैंस जमकर फोटोज पर प्यार भी बरसा रहे हैं

वहीं कहीं फैंस तीनो की साथ में फोटोज देख उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं