टीवी इंडस्ट्री में किन्नर बहु के नाम से पॉपुलर हैं रूबीना दिलैक

एक्ट्रेस अपने चैट शो किसीने बताया नहीं का दूसरा सीजन लॉन्च कर चुकी हैं

शो के एक एपिसोड में अदाकारा ने काफी सारे खुलासे किए

रूबीना ने बताया उनकी बेटियों की पर्सनैलिटी बिलकुल अलग है, इसलिए जुड़वा नहीं कह सकते

एक्ट्रेस का कहना है डिलीवरी के बाद उन्हें पति अभिनव और मां से काफी मदद मिली

डिलीवरी के बाद उनकी डाइट, स्लीप शेड्यूल और हार्मोन्स में काफी बदलाव आए

इन सब चीजों से डील करने के लिए वह काफी समय से काउंसलिंग का सहारा ले रही हैं

उन्हें बताया गया इस दौरान हेयरफॉल होंगे साथ ही मूड स्विंग्स का भी सामना करना पड़ेगा

ब्रेस्टफीडिंग कम होते ही एक्ट्रेस के हार्मोनल चेंजेज भी होंगे

हालांकि रूबीना इन सभी चीजों को लेकर पहले से अवेयर थीं