अनुपमा में आगे चलकर वनराज नई चाल चलने वाला है

डिंपी टीटू से शादी करने का मन बना चुकी है

और वनराज भी धोखे से उसको इंडिया लेकर जा रहा है

आगे दिखाया जाएगा कि वनराज टीटू को रस्ते से हटाने के लिए नई चाल चलेगा

सीरियल की डिंपी यानि निशी ने सास बहु और बेटियां से बातचीत में कईं खुलासे किए

सीरियल में अब वनराज के दोस्त प्रतीक की एंट्री होगी

प्रतीक टीटू के अच्छा कमाता होगा और वनराज को पसंद होगा

वनराज डिंपी की शादी प्रतीक से करवाने का प्लान बनाएगा

वनराज की शर्तों पर प्रतीक घर जमाई बनने को भी तैयार हो जाएगा

ऐसे में डिंपी भी पीछे नहीं हटेगी और वनराज से भिड़ जाएगी