'सपने सुहाने लड़कपन के' की गुंजन तो आपको याद ही होगी

गुंजन यानि रूपल को उस किरदार से काफी फेम मिला था

लेकिन रूपल के लिए गुंजन बनने तक का सफर काफी मुश्किल भरा रहा था

रूपल 16 साल की थी जब वे एक्टर बनने बंगलुरु से मुंबई आईं थीं

मुंबई आने के 2 साल तक उन्होंने कोरियोग्राफर के अंडर काम किया

उस दौरान उन्होंने करीना कपूर, शाहिद कपूर जैसे एक्टर्स संग काम किया

फिर एक्टिंग करने के लिए उन्होंने ऑडिशंस देना शुरू किया

उनके मुताबिक उनका ये सफर काफी संघर्ष भरा रहा था

रूपल ने कसम से, दिल मिल गए जैसे शोज में काम किया

और फिर कुछ साल बाद उन्हें सपने सुहाने... में लीड रोल मिला