एपिसोड की शुरुआत में रूही राज खोलने से पहले पानी में गिर जाती है

बाद में संजय के मना करने पर कृष गाड़ी बेच कर कॉलेज की फीस भर देगा

इस कारण घर में बहुत कलेश होगा और अभीरा कृष का स्टैंड लेगी

जहां अरमान उसे चुप करवा देगा और कृष रात को भागने का प्लान बनाएगा

रात में अभीरा और अरमान उसे समझा कर रोक लेंगे

सुबह अभीरा को काजल को समझाते देख संजय गुस्सा हो जाएगा

और उसे घर से निकलने को कह देगा

बीवी की बेइज्जती अरमान बर्दाश्त नहीं करेगा और उनसे भिड़ जाएगा

प्रोमो में दिखाया जाएगा कि अरमान को फूफा से माफी मांगने को बोला जाएगा

माफी मांगने के बाद अरमान संजय को अभीरा से माफी मांगने को कहेगा