एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा खींच कर तोषु को जेल ले जाएगी

बाद में किंजल तोषु की हालत देख कर रोएगी

और काव्या और डिंपी उसे संभालेंगे

पुलिस स्टेशन जाकर अनुपमा कैमरे की फुटेज दिखा देगी

जेल में बंद तोषु अनुपमा से बार बार मिन्नतें करेगा लेकिन वो नहीं मानेगी

अनुपमा की मदद करने के वास्ते अनुज जावेरी को कंप्लेंट वापिस लेने को कहेगा

घर जाते हुए रस्ते में यशदीप भी अनुपमा का हौसला बढ़ाएगा

और घर पर वनराज गुस्सा दिखाएगा और पाखी सवाल करेगी

प्रोमो में दिखाया गया है कि तोषु एक दिन में जेल से बाहर आ जाता है

और ये देख अनुपमा अनुज से मिलने जाती है