दलजीत कौर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

पिछले कुछ दिनों से दलजीत की दूसरी शादी में दरार की खबरें भी चर्चा में बनी हुई है

मालूम हो 2009 में दलजीत ने शालीन भनोट संग पहली शादी की थी

टीवी शो के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी

लंबे समय तक डेट करने के बाद घरवालों की मौजूदगी में दलजीत और शालीन ने शादी कर ली

शादी के तीन साल बाद इनके बीच खटपट शुरू हो गई

दलजीत ने कहा कि उनकी सास शादी में आए गिफ्ट्स से खुश नहीं थीं

सास ने दलजीत से बात करना बंद कर दिया था और शालीन भी उनसे दूर-दूर रहने लगे थे

दलजीत का आरोप था कि शालीन उन्हें बेटे के सामने अब्यूज करते थे और मारते-पीटते थे

प्रग्नेंसी के दौरान भी दलजीत को कई परेशानियां हुईं लेकिन शालीन ने उनका साथ नहीं दिया