ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल आज कल चर्चा में बना हुआ है

क्योंकि इस सीरियल से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमूखे को शो से निकल दिया गया है

इस शो में इनकी जगह दो नए स्टार्स की एंट्री हुई है

इस शो में अरमान का किरदार रोहित पुरोहित निभा रहे हैं

तो वहीं दूसरी तरफ इसमें रूही का किरदार ग्राविता साधवानी निभा रही हैं

बता दे इस शो का आने वाला एपिसोड बड़ा ही धमाकेदार होने वाला है

क्योंकि अब इस शो में एक पुराने किरदार की एंट्री होने जा रही है

टेलीचक्कर के रिपोर्ट के अनुसार इस शो में रोहित का किरदार निभाने वाले शिवम खजुरिया की दोबारा एंट्री होने जा रही है

इस बारे में एक्टर ने अपडेट देते हुआ कहा रोहित का जल्द ही कमबैक होगा

साथ ही वो इस शो में नए पर्सनैलिटी और नए अवतार में नजर आएंगे