मलाइका की झलक के सेट पर अरशद-फराह संग काफी वीडियोस आईं

जिसमे में सब के साथ नॉन-वेज खाना खाती दिखीं

मलाइका ने अब से 5 साल पहले खुद के वेगन होने का दावा किया था

ऐसे में मलाइका को नॉन वेज खाते देख लोगों ने उन्हें ट्रोल किया

हाल ही में एक दूसरी वीडियो भी आती है जहां मलाइका वेज खाना लाती हैं

वीडियो में अरशद मलाइका ने पूछते हैं कि कुछ साल पहले वे तो वेगन थीं

जिसपर मलाइका कहती हैं कुछ साल पहले तो वो 18 साल की भी थीं

उनके कहने का मतलब था कि चीजें टाइम के साथ बदलती है

और ऐसे में उनकी खाने की चॉइसेस भी बदल गई हैं

इस वीडियो के नीचे लोग फिर मलाइका को डबल स्टैंडर्ड्स के लिए ट्रोल करते दिखे