यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवम खजुरिया ने हाल ही के इंटरव्यू में एक खुलासा किया

एक्टर को सीरियल में अरमान के भाई रोहित पोद्दार का किरदार निभाते हुए देखा गया है

अभिनेता ने बताया कि शो में जल्द ही उनकी एंट्री होगी और एक नए ट्रैक की शुरुआत भी

सीरियल के अनुसार पोद्दार परिवार के लोगों ने रोहित की मौत को स्वीकार कर लिया है

शो में रूही की दूसरी शादी का ट्रैक जल्द ही शुरू होने वाला है

शादी के दौरान ही रोहित पोद्दार की एंट्री होगी जिससे हाई वोल्टेज ड्रामा होगा

रोहित को उसकी पत्नी और अरमान की लव स्टोरी का पता चलने पर उसने पोद्दार हाउस छोड़ दिया था

रोहित के जाने पर परिवार वालों ने रूही की दूसरी शादी करवाने का फैसला किया है

रोहित पोद्दार उर्फ शिवम खजुरिया के सीरियल में एंट्री से सीरियल में नया ट्विस्ट आयेगा

शो के फैंस इतने दिनों से जिनकी एंट्री का वेट कर रहे थे वह ट्विस्ट अब आने वाला है