स्टारडम के बाद भी इन एक्टर्स को काम नहीं मिलने की वजह से झेलनी पड़ी बेरोजगारी

शहीर शेख सीरियल नव्या में नजर आए और फिर सालों बाद उन्होंने महाभारत किया

शोएब इब्राहिम को ससुराल सिमर का से फेम मिला लेकिन 3 साल की बेरोजगारी की वजह से उन्हें कार बेचनी पड़ी

अंकिता लोखंडे को भी पवित्र रिश्ता से फेम मिलने के बाद कई सालो तक काम नहीं मिला

फेम के बाद बेरोजगारी का दुख झेलने की लिस्ट में सुमोना चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है

एक हजारों में मेरी बहना है से निया शर्मा ने फेम पाया लेकिन इसके बाद वह भी बेरोजगार हो गईं

रोनित रॉय चार साल तक बेरोजगार रहने की वजह से डिप्रेशन का शिकार बने

दिव्यांका त्रिपाठी को बनूं मैं तेरी दुल्हन से फेम मिलने के बाद कई सालों तक बेरोजगार रहना पड़ा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार से पहले दिलीप जोशी कई सालों तक बेरोजगार थे

बॉलीवुड में करियर बनाने के सपने से विवेक दहिया को काम मिलने में मुश्किल हुई

नागिन 4 के बाद रश्मि देसाई को अभी तक कोई काम नहीं मिला