सुरभि चंदना बॉयफ्रेंड करण संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं

जयपुर में सुरभि ने बेहद ही ग्रैंड तरीके से शादी की

टीवी की नागिन का मुंबई वाला घर भी काफी सुन्दर है

सुरभि का घर बोहेमियन स्टाइल में सजाया गया है

पिंकविला की वीडियो में सुरभि ने घर का हर कोना दिखाया

घर के एंट्रेंस को ही काफी अच्छी तरह से सजाया गया है

घर में काफी न्यूट्रल कलर्स का यूज किया गया है

सुरभि ने मंदिर को बनाने के लिए आम की लकड़ी का यूज किया है

पूरे घर की तरह बैडरूम में भी न्यूट्रल और सेज ग्रीन कलर का इस्तेमाल हुआ है

घर को काफी पेंटिंग्स और वॉल हैंगिंग्स से भी सजाया गया है