हसीना ने रब से सोणा इश्क से टीवी में डेब्यू किया था

एकता कौल ने अपने डेब्यू सीरियल में साहिबा का किरदार निभाकर फेम कमाया

पैशन को फॉलो करने के लिए एक्ट्रेस ने लाखों की नौकरी कुर्बान कर दी

एक्ट्रेस ने बायोटेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया और एमबीए के बाद बतौर मैनेजर काम करती थीं

एकता कौल को उनके डेब्यू सीरियल से पहचान मिली ही थी कि शो एक साल के अंदर ऑफ एयर हो गया

शो के दौरान उन्हें अपने को स्टार कनन मल्होत्रा से प्यार हुआ लेकिन शो के बंद होते ही दोनों अलग हो गए

अभिनेत्री ने 2013 में बड़े अच्छे लगते हैं में डॉक्टर सुहानी मल्होत्रा का किरदार निभाया था

इसके बाद एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया और 2015 में उन्हें मेरे अंगने में शो का लीड रोल ऑफर हुआ

इस शो से उन्हें वह मुकाम मिला जिस वजह से उन्होंने मैनेजर की जॉब क्विट की थी

ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस 2013 में एक्टर सुमित व्यास की दूसरी पत्नी बनीं

शादी के बाद एक्ट्रेस ने लंबा ब्रेक लिया और 2022 में वेब सीरीज तनाव से ओटीटी में डेब्यू किया