झलक दिखला जा के बाद शोएब अब फैमिली टाइम स्पेंड कर रहे हैं

शोएब अपनी वाइफ दीपिका और बेटे रूहान के संग दुबई ट्रिप पर गए हैं

शोएब अपने इस ट्रिप की तस्वीरें भी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं

शोएब बेशक झलक दिखला जा के विनर ना बन पाए हों

लेकिन शो को जीतने के लिए उन्होंने अंत तक काफी मेहनत की

वहीं अब झलक दिखला जा के बाद शोएब एक और रियलिटी शो को लेकर चर्चा में हैं

खबरों कि मानें तो शोएब अब खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ सकते हैं

हालांकि अभी तक ऑफिशियली तौर पर कुछ नहीं कहा गया है

शोएब ने भी इस पर किसी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं दिया है

मालूम हो शोएब झलक दिखला जा में रनरअप रहे हैं