मनीषा रानी ने झलक दिखला जा के सीजन 11 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है

इस जीत पर एक बातचीत के दौरान मनीषा ने अपनी करियर जर्नी के बारे में बताया

वह हमेशा से एक डांसर बनना चाहती थीं और इसके लिए वह घर से भाग गईं

कोलकाता पहुंचकर कुल 500 रुपए में उन्हें एक बैकग्राउंड डांसर का काम मिल गया

शो को जीतने का सपना मनीषा को काफी वक्त के बाद आया

मनीषा कहती हैं कि हमने वो सब किया है जो हमारी औकात से बाहर था

अपनी लगन और मेहनत के सफल होने से वह बेहद खुश हैं

बताते चलें कि मनीषा झलक दिखला जा की पहली वाइल्डकार्ड से एंट्री करने वाली विनर हैं

इस जीत पर मनीषा ही नहीं उनके फैंस भी काफी खुश हैं

जीत के बाद अब फैंस क्यूरियस हैं कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होने वाला है