टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने करण शर्मा से शादी कर ली है

दोनों ने जयपुर के चोमू पैलेस में शादी रचाई

1 मार्च से सुरभि के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हुए थे

2 मार्च को सुरभि और करण की शादी हुई

सुरभि ने ना तो रेड ना ही पिंक लहंगा पहना था

बल्कि ग्रे और पेस्टल कलर का कॉन्ट्रास्ट वाला लहंगा पहना था

लहंगे में गोटा पत्ती के साथ काफी हैवी वर्क किया गया था

सुरभि ने पीच कलर का दुपट्टा ओढ़ा था

करण ने ग्रे कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी पहनी थी

सोशल मीडिया पर सुरभि के ब्राइडल लुक की तारीफ हो रही है