मनीषा रानी ने झलक दिखला जा सीजन 11 जीत लिया

उन्हें 30 लाख रुपए का नकद इनाम मिला

उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपए मिले

दोनों को यस द्वीप, अबू धाबी की ट्रिप भी मिली

फिनाले एपिसोड 2 मार्च को प्रसारित हुआ

मनीषा, शोएब, श्रीराम, अद्रिजा और युजवेंद्र पांच फाइनलिस्ट थे

मनीषा ने कहा यह जर्नी किसी सपने के सच होने से कम नहीं है

मनीषा आगे कहती हैं यह जीत सिर्फ मेरी नहीं उन सभी का है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया

उन्होंने अपने कोरियोग्राफर आशुतोष को भी शुक्रिया अदा किया

फिनाले में मर्डर मुबारक की कास्ट शामिल हुई थी