सुरभि चंदना ने बाहें फैलाकर किया पति का वेलकम

सुरभि ने अपने ड्रीम बॉय करण शर्मा संग सात फेरे लिए

जिसकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है

उससे पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

जिसमें वे फेरे लेने से पहले दुल्हन के जोड़े में डांस कर रही हैं

डांस करते वक्त वे बाहें फैलाकर अपने पति का वेलकम करते दिखाई दे रही हैं

वहीं कपल के लुक की बात करें तो दोनों वेडिंग लुक में बेहद प्यारे लग रहे हैं

सुरभि ने ग्रे और पिंक कलर का डिजाइनर लहंगा चोली कैरी किया था

ब्राइडल लुक में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं

वहीं अपनी दुल्हन से ट्विनिंग कर शेरवानी में करण भी खूब जच रहे हैं