एपिसोड की शुरुआत में आध्या अनुपमा को घर में देख लेगी

और गुस्से में उसे घर से जाने को कहेगी

अनुज और आध्या साथ मिलकर श्रुति को संभालने की कोशिश भी करेंगे

डिम्पी वनराज को उसे अमेरिका न ले जाने को कहेगी

बाद में वो बापूजी को सबका ध्यान रखने के लिए वहीं रोक लेगा

अनुपमा यशदीप के साथ बीजी से मिलने जाएगी

जहां वो रोते-रोते बीजी को आध्या के बारे में बताएगी

अनुज आध्या और श्रुति को एयरपोर्ट छोड़ कर आ जाएगा

किंजल इवेंट के लिए अनुपमा की मदद करेगी

प्रोमो में वनराज अनुपमा-यशदीप को साथ में देख लेगा