सुनील ग्रोवर इंडस्ट्री का जाना- पहचाना नाम हैं

छोटे पर्दे छाने के बाद सुनील अब बड़े पर्दे और ओटीटी पर छाने को तैयार हैं

अपने अभी तक के करियर में सुनील ग्रोवर ने तीनों खान संग काम किया है

लेकिन अब वो फिर से आमिर खान के संग काम करना चाहते हैं

एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने आमिर खान संग काम करने की मांग की

साथ ही सुनील ग्रोवर ने ये भी कहा कि वो छोटा-मोटा रोल नहीं बल्कि बड़ा रोल करना चाहते हैं

सुनील ने आमिर के संग फिल्म गजनी में काम किया था

इस फिल्म में सुनील का रोल छोटा सा ही था, लेकिन अपनी पहचान बना पाए

सुनील ने कहा कि आमिर के साथ काम करके बहुत मजा आता है

इन दिनों सुनील सनफ्लॉवर 2 को लेकर चर्चा में हैं