दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल हैं

कपल यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी लाइफ के बारे में बताते रहते हैं

हाल ही में शोएब ने बताया कि वो आधी रात को जब घर पहुंचे तो दीपिका सो चुकी थी

ऐसे में बहुत देर तक दीपिका ने दरवाजा ही नहीं खोला

शोएब को सीढ़ियों पर बैठकर इंतजार करना पड़ा

शोएब बताते हैं कि कल सोसायटी में हमारे इफ्तार का प्रोग्राम था, तो वहां गया था

उसके बाद मैं एक जगह काम से चला गया था और रात में ढाई बजे आया था

मैं शूट नहीं कर पाया उस चीज को पर दीपिका ने दरवाजा नहीं खोला मेरा

दीपिका बोलती हैं ऐसा पहली बार हुआ है

शोएब कहते हैं कई बार ऐसा हो चुका है