फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चशमा हर घर में देखा जाता है

शो में जेठालाल के किरदार से तो बच्च- बच्चा वाकिफ है

इस रोल में जान डालने में एक्टर दिलीप जोशी का ही हाथ है

लेकिन दिलीप से पहले ये किरदार ये एक्टर्स ठुकरा चुके हैं

इनमें से एक नाम है जाने माने कॉमेडियन राजपाल यादव का

वह छोटे पर्दे पर नहीं आना चाहते थे जिससे उन्होंने इस रोल को ना कह दिया

हास्य कलाकार अली असगर ने भी जेठालाल बनने से इनकार कर दिया था

कॉमेडियन किकू शारदा ने भी ये रोल रिजेक्ट कर दिया

अहसान कुरैशी ने भी इस रोल को हां नहीं कहा

भाभीजी घर पर हैं के हप्पू सिंह ने ऑफर को बिजी शेड्यूल के चलते ना बोल दिया था