टीवी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर लगातार नए अपडेट्स आ रहे हैं

रोहित शेट्टी के इस स्टंट शो में कई पार्टिसिपेंट का नाम सामने आ रहा है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के समर इस शो का हिस्सा बन सकते हैं

अनुपमा सीरियल के समर यानी सागर पारेख का नाम शो के साथ जुड़ता नजर आ रहा है

सागर पारेख के फैंस यह खबर जानकर बेहद खुश हैं

बता दें, अभी तक सागर पारेख ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी है

सागर पारेख अनुपमा सीरियल में लीड किरदार के बेटे समर शाह बने थे

एक्टर का ट्रैक खत्म करने के लिए मेकर्स ने शो में उनकी मौत की स्टोरी दिखाई

लेकिन इसके बाद भी ऑडियंस ने एक्टर को वापस लाने की डिमांड की थी

अभिनेता के खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने से फैंस को एंटरटेन होने का एक और मौका मिलेगा