मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 जीतकर काफी नाम कमाया है

फैंस अब खतरों के खिलाड़ी 14 में भी स्टार के दिखने का वेट कर रहे थे

लेकिन लोगों के इंतजार पर पानी फिर गया है

फारुकी रोहित शेट्टी के इस शो में नहीं दिखेंगे

हालांकि इसकी वजह भी मुनव्वर फैंस के सामने आ चुकी है

दरअसल वह शो की शूटिंग के लिए देश से बाहर नहीं जा सकते

रिपोर्ट्स के मुताबिक फारुकी के पासपोर्ट में कुछ दिक्कत है

इससे मेकर्स अब शो के लिए रिप्लेसमेंट की तलाश में जुट गए हैं

ऐसे में मुनव्वर के फैंस के बीच निराशा छा गई है

हालांकि खतरों के खिलाड़ी दर्शकों को इंतजार है कि अब शो में फारुकी की जगह कौन होगा