सुरभि चंदना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं

सुरभि ने एक महीने पहले ही बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी की है

करण और सुरभि पिछले 13 साल से रिलेशनशिप में थे, एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि वो कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं

लेकिन सुरभि कोर्ट मैरिज कर पाने में सफल नहीं हुईं

सुरभि ने कहा कि वो लाइफ में बहुत ज्यादा प्रैक्टिरल हैं, इसलिए कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं

टीवी पर मैंने इतनी बार शादी की है कि मैं सज-धजकर कई बार रेडी हो चुकी हूं

मैं 13 साल से जिस लड़के के साथ हूं, प्रैक्टिकली उससे शादी तो कर ही चुकी हूं

लेकिन अपने पेरेंट्स के इकलौते हैं करण और वो लोग धूमधाम से शादी करना चाहते थे

ऐसे में उनके साथ अनफेयर हो जाता है, मैं तो लाखों रुपए शादी पर खर्च नहीं करना चाहती थी

जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो शादी वाली चीज सिर्फ रिश्तेदारों के लिए होती है