दलजीत कौर इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

दरअसल, दलजीत ने बीते साल यूके बेस्ड बिजनेस मैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी

अब खबरें आ रही हैं कि दलजीत की दूसरी शादी भी टूट गई है

अब तलाक के रूमर्ड के बीच दलजीत का ताजा बयान सामने आया है

इस बयान के दौरान दलजीत कौर इशारों ही इशारों में बहुत कुछ बोलती नजर आईं

एक्ट्रेस ने कहा कि बेशक हम कितनी भी बड़ी बातें कर लें कि हम आगे बढ़ गए हैं

लेकिन सही मायने में महिलाएं अभी भी आगे बढ़ने से काफी डरती हैं

फिर चाहें वो सोसाइटी को लेकर या फिर आलोचकों को लेकर क्यों न हो

दलजीत ने कहा कि एक एक्टर, एक मां और एक महिला के तौर पर मैं अपना स्टेंड खुद लेती हूं

दलजीत के इस बयान को उनकी तलाक की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है