आज के एपिसोड में फैंस को अनुपमा का रौद्र रूप देखने को मिला था

बेटे की हरकतों की सजा अनुपमा अपने सिर लेने को जरा भी तैयार नहीं है

और उसके फैंस को उसकी यही बात बेहद पसंद आई है

जब वनराज ने अनुपमा को रोकना चाहा तो उसे करारा जवाब मिला

जवाब में अनुपमा का मुझे पंगा मत लेना कहना लोगों को काफी पसंद आया

और 'मां हूं तो जहर खा लूं' वाले डायलॉग ने भी ऑडियंस का दिल जीता

वहीं अनुपमा का किसी के सामने ना झुकना भी काफी पसंद किया गया

और वनराज को भी बेटे के साथ जेल भिजवाने की धमकी देना भी काफी खतरनाक था

एपिसोड के साथ रुपाली गांगुली की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई

लोगों ने रुपाली को स्टार परफॉर्मर तक कह डाला