सीरियल तेरी मेरी डोरियां में अब दर्शकों को जल्द लीप देखने को मिलेगा

और इसका प्रोमो में रिलीज हो चुका है

प्रोमो के मुताबिक अंगद और साहिबा अलग अलग हो गए हैं

और अब साहिबा का एक बेटा भी है

और उसका बेटा और वो एक शख्स के साथ फैमिली की तरह रहते हैं

साहिबा का बेटा प्रोमो में उस शख्स को पापा कह कर भी बुलाता है

और वहीं प्रोमो में दिखाया गया कि अंगद साहिबा के सामने आ जाता है

और दोनों एक दूसरे को देखते रह जाते हैं

प्रोमो देख फैंस का काफी मिक्स्ड रिएक्शन आया है

कईं लोगों का कहना है कि इस सीरियल की कहानी भी बाकी के जैसी हो गई है