एपिसोड की शुरुआत में अरमान अभिरा पर इल्जाम लगाएगा

और कहेगा कि उसने घर के पेपर्स चुरा के अपने बॉस को दे दिए

और उसकी इस गलती के कारण वो उसकी शकल कभी नहीं देखेगा

कमरे में रूही अभिरा के खिलाफ अरमान को भड़काने की कोशिश करेगी

और अचानक से रात के 2 बजे अभिरा घर से चली जाएगी

और अरमान उसे ढूंढने रात को उसके पीछे जाएगा

थोड़ी देर में अरमान को अभिरा का मैसेज आएगा

और वहीं दिखाया जाएगा कि देव के ऑफिस में चारु ने प्रॉपर्टी के पेपर्स रखे थे

प्रोमो में दिखाया कि दादी सा अभिरा के साथ अरमान को भी घर से जाने को कहेंगी

और रूही अरमान को अभिरा को छोड़ देने को कहेगी