तारक मेहता में बबीता जी की भूमिका निभाकर मुनमुन दत्ता ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की

हाल ही में खबर आई थी कि मुनमुन ने राज अनादकट संग सगाई कर ली है

जैसे ही खबर वायरल हुई दोनों ने इसे गलत बताया

मुनमुन ने पोस्ट शेयर कर लिखा- बहुत फनी बात है न कि कैसे फेक न्यूज आग की तरह फैलती है

मुनमुन ने आगे लिखा- फिर वो फेक न्यूज बूमरैंग की तरह वापस आती रहती है

दोबारा चीजों को मैं क्लियर करना चाहती हूं

मुनमुन ने आगे लिखा- ना सगाई हुई है, ना शादी हुई है और ना प्रेग्नेंट हूं

मुनमुन ने लिखा- मुझे छोटी उम्र या बड़ी उम्र के लड़के से शादी करना होती तो मैं प्राउडली करूंगी

ये मेरी बंगाली जीन्स है, हमेशा प्राउड और ब्रेव महसूस करती हूं

अब और फैक चीजों पर अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करनी है