एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा तोषु को जेल भिजवाने को कहेगी

जहां वनराज और बा उसे अपना फैसला बदलने को बोलेंगे

और कहेंगे कि घर को बात घर में ही खत्म कर दे

लेकिन अनुपमा अपने जवाबों से दोनों का मुंह बंद कर देगी

और किंजल भी अनुपमा का ही साथ देगी

जेल जाने से पहले तोषु अनुपमा के सामने एक आखिरी विश रखेगा

जिसमे वो अनुपमा से थोड़ा टाइम परी के साथ रहने को मांगेगा

लेकिन इसका फायदा उठा वनराज की मदद से वो भाग जाएगा

जहां अनुपमा वनराज को तोषु को वापिस लाने की धमकी देगी

वहीं श्रुति अपने पेरेंट्स के सारी प्रॉपर्टी बेचने का फैसला लेगी