एपिसोड की शुरुआत में अनुज तोषु से मिलने जेल आएगा

और तोषु उसे अपने आप को जेल से निकलवाने के लिए रिक्वेस्ट करेगा

सुबह घर में तोषु वापिस आ जाएगा और सब खुश हो जाएंगे

तोषु बताएगा कि पिछली रात को अनुज ने उसकी बेल करवाई

बाद में अनुपमा जाकर अनुज से मिलेगी और उससे बात करेगी

अनुज बताएगा कि तोषु की बेल उन्होंने किंजल, परी और अनुपमा के लिए करवाई है

रेस्टॉरेंट में विक्रम अनुपमा को सुपरस्टार शेफ कम्पटीशन के बारे में बताएगा

प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा रेस्टॉरेंट को बचाने की ठान लेगी

और अनुज श्रुति को अनुपमा का मंगलसूत्र पहनने से रोक देगा

अनुज की ये हरकत देख श्रुति काफी गुस्से में आ जाएगी