iPhone-Samsung स्मार्टफोन के साथ क्यों नहीं मिलता चार्जर? जानें राज

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

अगर आपने भी कभी iPhone या Samsung का फोन खरीदा है तो आपको इसकी जानकारी होगी कि फोन के साथ चार्जर नहीं मिलता.

Image Source: X

फोन के साथ चार्जर नहीं देने की शुरुआत Apple ने की थी, इसके बाद Samsung और कई कंपनियों ने चार्जर देना बंद कर दिया.

Image Source: X

Apple और Samsung कंपनी का आप कितना भी महंगा फोन लेते है, लेकिन चार्जर अलग से ही लेना होता है.

Image Source: X

कंपनियों का कहना है कि वो ई-वेस्ट को कम करने के लिए और पर्यावरण संरक्षण के किए बॉक्स में चार्जर नहीं देतीं.

Image Source: X

कंपनियों का यह भी कहना है कि बॉक्स में चार्जर नहीं देने से फोन की कीमत कम कर दी जाती है.

Image Source: X

अगर यूजर्स को बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है तो उन्हें अलग से चार्जर खरीदना पड़ता है.

Image Source: X

आईफोन और सैमसंग का चार्जर कम से कम 1500 से 2000 रुपये तक का आता है.

Image Source: X

कंपनी कहती है कि आप पुराने चार्जर से नए फोन को चार्ज कर सकते है, लेकिन कई बार यह आपके फोन की बैटरी पर गलत प्रभाव भी डाल सकता है.

Image Source: X

हालांकि अब लगभग सभी फ़ोन में Type C चार्जर दिया जा रहा है, पर आप एक ही चार्जर से अलग-अलग कंपनी के फोन को चार्ज नहीं कर सकते है.

Image Source: X