एंड्रॉयड और iPhone में वाई-फाई शेयर करने का सबसे आसान तरीका QR कोड स्कैन करना है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

कुछ स्मार्टफोन में Nearby Share या Share Wi-Fi ऑप्शन होता है, जिससे पासवर्ड शेयर किया जा सकता है.

Image Source: Pixabay

अगर दो iPhone पास में हैं और एक डिवाइस पहले से वाई-फाई से कनेक्टेड है, तो ऑटोमेटिकली पासवर्ड शेयर करने का ऑप्शन मिलता है.

Image Source: Pixabay

अपने वाई-फाई राउटर की एडमिन सेटिंग में जाकर पासवर्ड चेक कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

अगर आपके पास गूगल नेस्ट या अमेज़न एलेक्सा है, तो आप वॉयस कमांड से वाई-फाई डिटेल्स पा सकते हैं.

Image Source: Pixabay

कुछ ऐप्स जैसे WiFi Key Share पासवर्ड स्टोर और शेयर करने की सुविधा देते हैं.

Image Source: Pixabay

आप सीधे टेक्स्ट के जरिए वाई-फाई पासवर्ड शेयर कर सकते हैं, लेकिन इसे सुरक्षित रखना जरूरी है.

Image Source: Pixabay

Windows में Network & Sharing Center से वाई-फाई पासवर्ड चेक करके किसी को भेज सकते हैं.

Image Source: Pixabay

कई राउटर्स में गेस्ट नेटवर्क का ऑप्शन होता है, जिससे आप मेहमानों के लिए अलग पासवर्ड सेट कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

अगर आप वाई-फाई पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहते तो ब्लूटूथ टेथरिंग से इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay